Trade Data / व्यापार घाटा 5 महीने के उच्चतम स्तर पर, निर्यात वृद्धि 4 महीने में सबसे कम
भारत को व्यापार घाटे और निर्यात दोनों के मोर्चे पर झटका लगा है। वहीं व्यापार घाटा 6 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। क्रूड ऑयल और गोल्ड शिपमेंट में बढ़ोतरी के चलते आयात में 4.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो बीते 6 महीने का उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में ये बातें सामने आईं।